हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 06 अगस्त 2024*
परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम तथा इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा निभाये जाने वाले उत्तरदायित्व एवं लक्ष्यों के विषय में जानकारी दी। दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आमजनमानस को अपने अपने घरों, कार्यालयों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों/ औद्योगिक प्रतिष्ठानों शैक्षणिक प्रतिष्ठानों ,आंगनबाड़ी केन्द्रों, आदि स्थानों पर प्रचार प्रसार कर झंडा फहराने को प्रेरित किया जाए। माननीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। परियोजना निदेशक द्वारा इसके अंतर्गत किये जाने वाले प्रमुख कार्यक्रमों के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। झंडा फहराने के नियमों को सभी ध्यान रखें तथा लोगों को भी जागरूक करें। एस एच जी समूहों के द्वारा झंडा तैयार किया जाए। प्रतिदिन कितने झंडे तैयार हुए उसकी मॉनिटरिंग की जाए, कार्यक्रम को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ पृथक से बैठक की जाए सभी सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा लाइटिंग भी कराना सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।