हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 6 अगस्त 2024*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में बैंकों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक की प्रगति एवं सीडी रेशियो की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जिसमे कम प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक के जिला कोऑर्डिनेटर को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत सरकार की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो बैंक कार्य नहीं कर रहे हैं उनको चिन्हित किया जाए।जहां बैंक स्थापित है उस भवन के नक्शे को चेक किया जाए भवन नक्शे के अनुसार बना हुआ है या नहीं यह भी प्रत्येक दशा में देख लें एवं फायर ब्रिगेड की एन ओ सी है या नहीं है उसको भी चेक किया जाए, पुलिस की कार्रवाई कितनी है उसको भी प्रत्येक दशा में देखा जाए। अगर किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंकों में लगे विद्युत कनेक्शन को भी प्रत्येक दशा में देखा जाए विभागों की बैंकों में कितनी डिपाजिट है उसको भी प्रत्येक दशा में देख लें।
जिलाधिकारी ने समस्त बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा 15 दिवस के अंदर समस्त योजनाओं में अपनी अपनी प्रगति ठीक करें और उन्होंने जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिवस के अंदर एक समीक्षा बैठक करना सुनिश्चित करें।
इंडियन ओवरसीज बैंक के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर बैठक में अनुपस्थित रहे उसको लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल बैंक के भवन के नक्शे को चेक किया जाए एवं उसकी एन ओ सी तथा बैंक के द्वारा कोई अतिक्रमण तो नहीं है उसको भी प्रत्येक दशा में देख लें अगर अतिक्रमण होता है तो उसको तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत कनेक्शन को भी प्रत्येक दशा में देख लें अगर किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आती है तो कड़ी कार्रवाई संज्ञान में लाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं के आवेदन बैंकों में लंबित है वह उनको प्रत्येक दशा में देख लें और जनपद की प्रगति में बढ़ोतरी लाये जिससे जनपद का विकास हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक पंकज बिश्नोई, सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।