हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना कोतवाली आज दिनांक 19.08.2024 की शाम करीब 06:00 बजे एक बुजुर्ग महिला जो अपने परिजनों के साथ दवा ईलाज हेतु गोरखपुर आयी हुई थी । रास्ते में कही अपने परिजनों से बिछडकर टाउन हॉल थाना क्षेत्र कोतवाली जा पहुंची जहां उ0नि0 सुशील कुमार चौकी प्रभारी नखास थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर द्वारा उक्त भटकी हुई बुजुर्ग महिला से जानकारी कर ,सी प्लान एप के माध्यम से परिजन से संपर्क किया गया तथा उनके रिश्तेदार को सुपुर्द किया गया । गुम हुई बुजुर्ग महिला के परिजनों द्वारा गोरखपुर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भूरी - भूरी प्रशंसा की गयी ।