नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडियन रेलवे मैन के केंद्रीय महामंत्री डॉ एम राघवैया की बड़ी जीत
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी NFIR श्री विनोद राय ने कहा कि यह कर्मचारी तथा फेडरेशन की आधी जीत है पुरानी पेंशन की मांग जारी रहेगी
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे आज भारत सरकार के साथ नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन के जेसीएम
मीटिंग में सरकार की तरफ से
नई पेंशन योजना में आने वाले कर्मचारियों के लिए यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) की घोषणा की गई।
योजना के प्रावधान में 25 साल की सेवा पर अंतिम वेतन का 50% पेंशन देने की घोषणा की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन श्री विनोद राय ने कहा है कि यह हमारे फेडरेशन नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन की बड़ी जीत है लेकिन यह पूरा नहीं है पुरानी पेंशन की मांग लगातार जारी रहेगी। उन्होंने नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन के केंद्रीय महामंत्री डॉ एम राघवैया का आभार व्यक्त किया है वह कर्मचारियों के हित की लड़ाई हमेशा लड़ते रहे हैं उन्होंने कहा कि जब हमें इतनी सफलता मिल गई है तो पूरी सफलता भी अवश्य मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री सतीश चंद्र अवस्थी, केएम मिश्रा, संजीव धर, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह , लक्ष्मी श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता,राजेश जायसवाल,संजय सिंह,देवेश सिंह अंशुमान पाठक, निशांत यादव, ए बी पांडे ,अजय त्रिपाठी, दीपक प्रजापति धीरज यादव विनय यादव इत्यादि पदाधिकारी ने इस पर हर्ष व्यक्त किया है।