लखनऊ। राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चौथे स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए।इस दौरान सीएम ने सीनियर डॉक्टरों की तारीफ करते हुए कहा कि अनुभव वाले डॉक्टर मरीज को देखकर समझ जाते हैं कि इसको कौन सी बीमारी है,क्या समस्या है।सीएम ने अपनी एक तकलीफ के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह मेरा अनुभव है कि विशेषज्ञ डॉक्टर को कहने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। मैं खुद कई सालों से हाथ में दर्द की समस्या को झेल रहा था, लेकिन हफ्तेभर पहले एक डॉक्टर ने सिर्फ तीस सेकेंड में ठीक कर दिया।कभी-कभी हमें ट्रेडिशनल मेडिसिन पर भी विश्वास करना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि एक लंबे अर्से से आपने मेरे हाथ में कभी प्लास्टर तो कभी गर्म पट्टी देखा होगा।सभी के मन में सवाल होता था कि आखिरकार सीएम योगी के हाथ में प्लास्टर या गर्म पट्टी क्यों बंधी है। सीएम ने कहा कि मेरे हाथ में कई साल पहले समस्या थी,मैं परेशान था,मैंने दो साल पहले एक संस्थान में जाकर ऑपरेशन कराया,फिर से यह समस्या खड़ी हो गई,चोट