हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 5 सितम्बर 2024*
सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा विद्यालय के बाहर साफ सफाई कराते हुए पेंटिंग कराने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय तक आने वाली सड़क को बहुत अच्छे से तैयार कराते हुए उसे पी. एम. श्री पथ बनाया जाए। जर्जर भवन का शीघ्र ध्वस्तीकरण कराया जाए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कक्ष कक्षाओं को जोडते हुए पाथवे बनाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि मिड डे मील के लिए शेड बनवाना, विद्यालय में पोषण वाटिका तथा कक्ष कक्षाओं के पीछे इंटरलॉकिंग तथा बाला पेंटिंग कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने विद्यालय में अच्छी गुणवत्ता के पेंट कराने को लेकर भी निर्देशित किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा विकास खंड सम्भल के पी. एम. श्री स्कूल पूर्व मा. विद्यालय जालब सराय का निरीक्षण किया। विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए निर्देशित किया। विद्यालय तक आने वाले रास्ते के खराब होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिक्रमण मुक्त कराते हुए सड़क का निर्माण कराया जाए। अवर अभियंता आर ई डी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के मिट्टी भराव तथा चहारदीवारी का एस्टिमेट तैयार कराया जाए।संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के पीछे सीसी किया जाए। किचन शेड तथा विद्यालय के बरामदे में जाली लगाने को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर आंनद कटारिया,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीपीओ आईसीडीएस महेश कुमार, खंड विकास अधिकारी प्रेम पाल सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।