हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 03 सितम्बर 2024*
जिलाधिकारी ने विद्यालय की व्यवस्था को लेकर प्रशंसा की तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में सोलर पैनल लगवाना सुनिश्चित करें तथा विद्यालय में मिड डे मील के शेड का भी निर्माण सुनिश्चित किया जाए। विद्यालय में लाइट से संबंधित वोर्ड लगवाने को लेकर भी निर्देशित किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्ड असमोली के पी.एम श्री स्कूल संविलियन विद्यालय मदाला फत्तेहपुर का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के 8 किमी की परिधि में ही अध्यापक रहें यह सुनिश्चित किया जाए। विद्यालय के शैक्षिक पार्क का भी जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया तथा उसकी प्रशंसा की तथा उसमें ओर सुधार को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निपुण को लेकर भी जानकारी प्राप्त की गयी।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा,खंड विकास अधिकारी रिजवान हुसैन तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।