संभ्रांतजनों से जाना क्षेत्र का हाल
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
हरनही गोरखपुर बांसगांव थाने की हरनहीं पुलिस चौकी के नवागत चौकी प्रभारी एसआई राकेश कुमार पांडेय ने मंगलवार 17 सितंबर को चौकी का कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने चौकी पर बुलाए गए क्षेत्र के ग्रामप्रधानों और स्थानीय संभ्रांतजनों से मिल कर कार्यक्षेत्र के समस्याओं की जानकारी ली।
औपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। महिलाओं से जुड़ी आपराधिक घटनाओं में त्वरित कार्रवाई तथा अपराधियों के साथ सख्ती से निबटा जाएगा। उन्होंने चौकी में कार्यरत पुलिसकर्मियों से भी क्षेत्र के विवादित मामलों की जानकारी ली।
इस दौरान व्यास यादव, जंगशेर सिंह उर्फ मुन्नू सिंह, सत्येंद्र कन्नौजिया, करूणाकर मौर्या, चंद्रशेखर यादव,दीना सिंह,पंचबहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।