हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 02 सितम्बर 2024*
जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों द्वारा किये जाने वाले विद्यालयों के निरीक्षण को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय का निरीक्षण करते समय बच्चों की कॉपी को भी चैक किया जाए। जिलाधिकारी ने मेरी त्रुटि मेरी सीख नामक पुस्तक के विषय में भी जानकारी प्रदान की। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अध्यापक अपने दायित्वों का हस्तलिखित चार्ट तथा कालांश को कक्षाओं में लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अध्यापक बच्चों को शिक्षण कौशल तथा बच्चों के साथ बच्चा बनकर बच्चों की रुचि के अनुसार पढाएं।ज्ञान एवं पोषण हमारा मूल कार्य है। 11 पंजिकाओं को आनलाइन तथा समर्थ ऐप पर उपस्थित लगाना भी सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर तक शत प्रतिशत निपुण विद्यालय बनाने हैं। विद्यालय में बाला पेंटिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाए। प्रशिक्षण के अन्तर्गत कोई मोबाइल फोन नहीं चलाएगा यह भी सुनिश्चित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने कहा कि पीएम श्री स्कूल में पी. ए. सिस्टम भी रखवाया जाए ताकि बच्चे अच्छे से सीख सकें। विद्यालयों में सीसीएल तथा स्वास्थ्य के सर्टिफिकेट को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विद्यालय में बाल संसद, प्रहरी क्लब की स्थापना भी की जाए बच्चों एवं शिक्षकों की पीयर लर्निंग भी बढ़ाई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई के अन्तर्गत अगर कोई अभिभावक आएं तो उनको बच्चों की उपस्थिति तथा पढाई के लिए जागरूक किया जाए। 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश करते हुए कहा कि अध्यापकों को इसके अंतर्गत सम्मानित किया जाए। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि अध्यापकों को सम्मानित करने में पात्रता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि एस एम सी की बैठक में अभिभावक आएं तो उनको बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के विषय में बताते हुए जागरूक करें। बच्चों, अध्यापकों तथा अभिभावकों को भी कंठस्थीकरण कराया जाए।
संदर्शिका प्रशिक्षण, मिशन शिक्षण संवाद, पोषण वाटिका पीयर लर्निंग आदि पर चर्चा की गयी। संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, एआरपी, एस आर जी एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।