हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
परतावल महाराजगंज विकास खण्ड परतावल के आवास लाभार्थियों को जनप्रतिनिधि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे लाभार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई , प्रधानमंत्री आवास पाकर लोगों ने दिल से दुआए दी।
मालूम हो कि विकास खण्ड परतावल में बीडीओ स्वेता मिश्रा व ब्लाक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा ने लगभग दर्जनों गांवों के प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को उनके मकान की चाभी सौंपकर उनको सम्मानित किया गया । जिसमे डेरवा, छपिया, बलुआ, बेलवा बुजुर्ग, तरकुलवा तिवारी, कोटवा, पिपरिया, सिरसिया मलमालिया आदि गांवों के लाभार्थियों को चाभी सौंपा गया ।
ब्लाक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा ने कहा कि समाज के अन्तिम छोर तक विकास होगा तभी देश का विकास सम्भव है। सबका साथ सबका विकास के साथ ही देश का विकास सम्भव है । इस दौरान ब्लाक के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।