Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में निपुण भारत अभियान के अंतर्गत कक्षा एक एवं कक्षा दो के शिक्षकों के तथा समस्त एस आर जी, समस्त एआरपी तथा समस्त इंचार्ज प्रधानाध्यापक तथा प्रधानाध्यापक प्राथमिक/ कम्पोजिट विद्यालय के साथ गुन्नौर एवं जुनावई ब्लॉक की संयुक्त शिक्षा विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Top Post Ad

 हम भारती न्यूज़ 

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह 

संभल से खास खबर 





संभल (बहजोई) 31 अगस्त 2024*


     बैठक में विकासखंड   गुन्नौर एवं जुनावई  को  निपुण भारत अभियान के अंतर्गत निपुण  कैसे बनाएं उसको लेकर विचार विमर्श किया गया।

     जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को संदर्शिका का शत प्रतिशत प्रयोग  करते हुए एवं उसके अनुसार ही पढ़ाया जाए और उन्होंने कहा कि पहले जो 6 कालांश होंगे उसमें सबसे पहले तीन भाषा के कालांश एवं बाद में तीन गणित के कालांश लगाए जाएं।

      प्रथम तीन कालांश में मौखिक भाषा विकास, डिकोडिंग, पठन अभ्यास, तथा आवश्यक पडे तो उपचारात्मक शिक्षा। गणित के कालांश के अन्तर्गत 6 वें कालांश में खेल विधि के माध्यम से 4 एवं  5 वां कालांश का अध्ययन कराया जाए। समस्त शिक्षक कंठस्थीकरण ( समझकर के स्मरण कराना) का भी प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक शिक्षक हाथ से अपने दायित्वों का चार्ट बनाकर अपने  विद्यालय के कक्ष में लगाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि 11 पंजिकाएं  आनलाइन की जाएं तथा समर्थ ऐप पर शत प्रतिशत उपस्थित दिव्यांगजन बच्चों की लगायी जाए। बच्चों को क, ख, ग, घ पद्धति पर शिक्षा प्रदान की जाए। विद्यालयों में प्लास्टिक का प्रयोग ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक विद्यालय में 19 पैरामीटर संतृप्त हों। अध्यापकों द्वारा बच्चों को  विद्यालय के आसपास  के परिवेश से परिचय कराया जाए। विद्यालय में पोषण वाटिका लगाई जाए। जिलाधिकारी ने बाला पेंटिंग को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने  संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि रीड अलाॅन्ग ऐप, दीक्षा ऐप से पढाया जाए तथा निपुण ऐप के माध्यम से मूल्यांकन किया जाए। 

 जिलाधिकारी  ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि बुलावा टोली या आमंत्रण टोली के माध्यम से बच्चों  की उपस्थिति बढाई जाए ताकि बच्चे निपुण हो सकें।तथा आमंत्रण टोली में ग्राम प्रधान तथा कोटेदार एवं ग्राम कुल के सदस्यों को शामिल किया जाए।अगर कोई अधिकारी विद्यालय के निरीक्षण पर जाता है तब बुलावा टोली के माध्यम से पांच अभिभावकों को विद्यालय बुलाया जाए ताकि बच्चों को विद्यालय आने के लिए वह अभिभावकों को जागरुक कर सकें ।  जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि बाल सहभागिता, पर कार्य सुचारू रूप से किया जाए पीयर लर्निंग, साप्ताहिक बैठक ,मीना मंच, बाल संसद ,निपुण चैंपियन बैठक, इको क्लब का गठन प्रत्येक विद्यालय में सुनिश्चित किया जाए तथा इनका दायित्व प्रभारी संकुल शिक्षक पर होगा बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की भी पीयर लर्निंग हो ताकि कोई भी शिक्षक किसी कारणवश संदर्शिका को नहीं समझ पा रहा है या निपुण को नहीं समझ पा रहा है तो ग्रुपों के माध्यम से समझ सके। जिलाधिकारी ने  विद्यालयों में सफाई कर्मचारियों के न पहुंचने पर नाराजगी व्यक्ति की एवं  जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आज ही विद्यालय वार सफाई कर्मचारियों का रोस्टर बनाते हुए प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। 

    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, खंड विकास अधिकारी गुन्नौर नरेश पाल सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी गुन्नौर देवेंद्र सिंह सहित समस्त संबंधी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


 जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies