हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में आज दिनांक 18 सितंबर 2024 को अपर पुलिस अधीक्षक (द0) श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक (उ0) श्री योगेश कुमार द्वारा जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी/चिकित्साधिकारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में समन्वय गोष्ठी की गई।
इस गोष्ठी में विभिन्न प्रकार के मेडिको लीगल प्रकरण व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
. मेडिको-लीगल मामले - गम्भीर चोट, यौन अपराध/दुष्कर्म सम्बन्धी अपराधों तथा हत्या, आत्महत्या या आकस्मिक मृत्यु से जुड़े प्रकरणों में गुणवत्तापूर्ण जाँच कर मेडिकल रिपोर्ट/पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करना तथा मेडिकल रिपोर्ट/चिकित्सा रिपोर्ट मजिस्ट्रेट या पुलिस अधिकारी को समय से प्रेषित करना। जिससे व्यक्ति/पीड़ित को कानून संहिता के मुताबिक समयावधि में न्याय प्रदान कराया जा सके आदि पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
इस गोष्ठी में पर जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी/ चिकित्साधिकारी व पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।