हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश गोरखपुर द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम कैडेट रैली में गोरखपुर की रिया चंद्रा पुत्री हरिश्चन्द्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,भारत स्काउट गाइड के इस प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से दो प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त कर रिया चंद्रा ने गोरखपुर जनपद का सम्मान बढ़ाया है,
सरदारनगर की रहने वाली रिया चंद्रा अपने चार भाई बहन में सबसे छोटी है इसके पिता कुशीनगर जिले में पुलिस विभाग में कार्यरत है माता गृहणी हैं, रिया को 22 सितंबर को लखनऊ में 15000/-नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
रिया चंद्रा के स्काउट गाइड के सर्वोत्तम कैडेट रैली में प्रदेश में प्रथम स्थान पाने पर जिला मुख्यआयुक्त राम जन्म सिंह, जिला आयुक्त डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी,जिला आयुक्त गाइड विनीता,सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश सैनी,जिला सचिव रंजना राय,जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स स्काउट ज्ञानेन्द्र ओझा,गाइड रीना सिंह, डीओसी गाइड इशरत सिद्दीकी,डीटीसी स्काउट अजय सिंह, डीटीसी गाइड प्रतिमा शुक्ला,वाचस्पति शुक्ला,दीन दयाल गुरूजी,राम आशीष विश्वकर्मा,श्वेता सिंह,सुषमा त्रिपाठी,अजय पाण्डेय,ओम प्रकाश सिंह,महाराणा प्रताप बालिका कालेज की प्रधानाचार्य आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।