हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना हरैय्या व थाना महाराजगंज तराई आज दिनांक- 09.09.2024 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा थाना हर्रैय्या व थाना म0तराई का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना मालखाना, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, अपराध रजिस्टर व त्योहार रजिस्टर, समस्त दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया गया व समस्त दस्तावेजों के निरंतर अद्यतन करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।
तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना परिसर, आरक्षी बैरक तथा थाना आवास, मेस/भोजनालय आदि की साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।