हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 5 अक्टूबर 2024*
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 3 अक्टूबर से आरम्भ हुए लैंगिक समानता विषय पर गतिविधियां गोष्ठी, सेमिनार, टॉक शो विथ ऑयडलस् , एक दिन की जिलाधिकारी कार्यक्रम के अन्तर्गत आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहजोई की कक्षा आठ की छात्रा कुमारी शालू को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया। किसी भी सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाली बालिकाओं के जन्मोत्सव आयोजन, जनपद स्तर पर रोके गये बाल विवाहों में शामिल बालिकाओं के सम्मान में विशेष समारोह, अनंता, अर्थात प्रेरक महिलाओं तथा तथा बालिकाओं की पहचान व सम्मान , अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम। 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आपरेशन मुक्ति, 10 नवंबर से 14 नवंबर तक बाल कार्निवल, 19 नवंबर को वीरांगना दिवस, 20 नवंबर को हैंडबुक कॉफी टेबल बुक का विमोचन, 30 नवंबर को स्वावलंबन कैम्प, 6 दिसम्बर को हक की बात जिलाधिकारी के साथ, 10 दिसम्बर को महिला एवं बाल सभा, विधिक जागरुकता कार्यक्रम, विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार सपोर्ट पर्सन का प्रशिक्षण पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति से संबंधित पोस्टर की विकासखंड एवं ग्राम पंचायत पर वॉल पेंटिंग करायी जाए। विभिन्न विभागों द्वारा कराये जाने वाले कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति के अन्तर्गत 6 अक्टूबर को निकाली जाने वाली साईकिल रैली जोकि कलक्ट्रेट बहजोई से फव्वारा चौक चंदौसी तक निकाली जाएगी तथा इनके अंतर्गत पांच स्थानों पर लहरावन,मझावली , आटा, मौलागढ,तथा फव्वारा चौक पर मिशन शक्ति को लेकर नुक्कड़ सभा भी की जाएगी।
इसके उपरांत जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान को लेकर भी चर्चा की गयी। निर्धन परिवारों को भोजन एवं वस्त्र की समुचित उपलब्धता तथा अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, एवं मकान की सुविधा उपलब्ध हो यह सुनिश्चित कराने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के दृष्टिगत निर्धनता की स्थिति बैंच मार्क, आर्थिक उत्पादकता की संभावना पर स्पष्ट समझ, शासन द्वारा कस्टम रिस्पांस की अवधारणा आदि पर चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा,डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल एवं आनंद कटारिया एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह ,जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।