Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

विदेश भेजने के नाम पर बारह लाख अड़तालिस हजार ठगी का आरोप



हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


भिटौली महाराजगंज देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सावरेजी  निवासी दीपू तिवारी तथा रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बिशुनपुर भरथराय निवासी सुभाष चंद्र चौहान ने श्यामदेऊरवा एवं भिटौली थाना क्षेत्र के पांच लोगों पर 12 लाख अड़तालिस हजार रूपए विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है।


शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को दिए शिकायत पत्र में लिखा है कि ये सभी लोग हम प्रार्थीगणों को फर्जी वीजा एवं एयर टिकट देकर रुपया हड़प लिये । आगे उसने लिखा है कि सभी रुपए शानू के खाते में भेजा गया है और उसका भाई हारून ने फर्जी वीजा और टिकट बना कर दिया ।


उपरोक्त सभी आरोपी ग्लोबल इंटरनेशनल जो विदेश भेजना की एजेंसी है तालुकात रखते हैं और हम प्रार्थीगणों से संपर्क बनाकर 12 लाख 48 हजार रूपए ठग लिए।


थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के भटगांवा निवासी शेर आलम एवं भिटौली थाना क्षेत्र के डेरवा निवासी कलीमुल्लाह,सोहसा बांसपर निवासी रफीउल्लाह तथा गंगराई निवासी हारून एवं शानु पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies