हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
तहसील सम्भल में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।
शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।
संभल (बहजोई) 5 अक्टूबर 2024
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में तहसील सम्भल में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जायें शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए।
आज तहसील सम्भल में कुल 105 शिकायतें प्राप्त हुईं तथा 8 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया एवं शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमों को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भूमि असंक्रमणीय हैं उनको संक्रमणीय किया जाए।
समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कोई भी शिकायत आपके पास आती है तो उसका न्याय पूर्ण समाधान करना सुनिश्चित करें।
विद्युत कनेक्शन की शिकायतों को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
ग्राम पंचायतों में लेखपाल के द्वारा अपने दायित्वों का संतोषजनक निर्वहन न करने को लेकर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत लखोरी के लेखपाल उपकर त्यागी, ग्राम रिठाली के लेखपाल अरविंद गुप्ता, अशरफपुर के लेखपाल पीयूष शर्मा एवं अशरफपुर के कानूनगो विजयपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस में विकासखंड सम्भल के ग्राम पंचायत घुंघावली के आए तीन प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने विकासखंड सम्भल के ग्राम घुंघावली के तीन प्रकरणों का स्थलीय निरीक्षण किया सर्व प्रथम प्राथमिक विद्यालय घुंघावली का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के पास जो भूमि ग्राम पंचायत की है उसको पार्क के रूप में मनरेगा के अंतर्गत विकसित करते हुए सौंदर्यकरण कराया जाए।विद्यालय के पास जल निगम के ओवरहेड टैंक के समीप स्थित भूमि को कार्य योजना में लेने तथा विद्यालय के लिए 12 फीट चौड़े मार्ग को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने पार्क की भूमि की तरफ अपने घर का दरवाजा खोल रखा है उनको बी.एन. एस. एस. की धारा 126/ 35 के अन्तर्गत पाबंद किया जाए। विकासखंड अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अंबेडकर पार्क का बोर्ड भी लगाया जाए ताकि लोगों को पार्क तक आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो तथा जल निगम से संबंधित योजना के बोर्ड को रास्ते से अलग कर सही स्थान पर लगाने के लिए भी निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने ग्राम में मार्ग पर होने वाले जल भराव को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जल निकासी की योजना बनाई जाए तथा रास्ते को भी ऊंचा किया जाए ताकि जल भराव की स्थिति ना पैदा हो । आवास योजना ग्रामीण को लेकर भी जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग पात्र हैं उन्हें आवास योजना का लाभ प्रत्येक दशा में दिया जाए तथा एक सर्वे कराने के लिए भी संबंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने शमशान भूमि का भी स्थलीय निरीक्षण किया एवं उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शमशान भूमि को चिन्हित किया जाए एवं उसको मनरेगा के माध्यम से रास्ते से 4 फीट ऊंचे स्थान के लेवल के अनुसार निर्माण कराया जाए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शमशान एवं तालाब की भूमि पर अवैध रूप से जो पट्टे किए गए हैं उनके निरस्त्रीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों के बयान लेते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाए तथा जिन लोगों ने पट्टे पर अवैध कब्जे किए हैं उन पर भूमाफिया की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उपजिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीओ ज्ञान सिंह, तहसीलदार सम्भल रवि सोनकर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।