हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
महाराजगंज भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा परसा खुर्द, पचरुखिया एवं लक्ष्मीपुर देऊरवा में जो अति संवेदनशील है जहां पूर्व में घटनाएं हो चुकी हैं ऐसे में आगामी छठ पर्व के दृष्टिगत प्रशासन चौकस है। मालूम हो कि कल दिन शनिवार को एसडीएम सदर रमेश कुमार ने छठ घाट का निरीक्षण कर संबंधित को शांति एवं सौहार्दपूर्वक छठ पर्व मानने के अपील की और जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया।
इस दौरान सीओ सदर आभा सिंह ने कहा कि आपसी भाईचारे एवं प्रेम के साथ शांति प्रिय माहौल में त्योहार को मनाएं और किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना या तनाव की स्थिति पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।
इस दौरान थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य, एडीओ पंचायत श्यामसुंदर तिवारी सहित पुलिस टीम मौजूद रही।