हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
सभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 15 अक्टूबर 2024*
बैठक के अन्तर्गत सीएम डैशबोर्ड पर सीसीएल की विकासखंड वार समीक्षा की गयी। विकासखंड वार ब्लॉक मैनेजर से सीसीएल की पत्रावलियों का प्रेषण स्वीकृत एवं वितरण के विषय में भी जानकारी प्राप्त की गयी। जो ब्लॉक मिशन प्रबंधक लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाये तथा बैठक में भी अनुपस्थिति रहे उनको सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए। विकासखंड अधिकारी रजपुरा तथा जुनावई एवं पवांसा तथा एडीओ आई एस बी पवांसा का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जनपद का सीसीएल कराने का कुल लक्ष्य 2237 सीसीएल कराने का है तथा 2574 सीसीएल पत्रावलियों को जनपद की बैंक शाखाओं में प्रेषित किया गया। जिनमें से 1065 स्वीकृत की गयीं तथा पोर्टल पर 740 प्रर्दशित हो रही हैं। जिलाधिकारी द्वारा एलडीएम अमित विश्नोई तथा उपायुक्त एनआरएलएम को बैंक शाखाओं में औचक निरीक्षण के लिए भेजा गया।
इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, एलडीएम अमित विश्नोई एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत एलडीएम अमित विश्नोई एवं उपायुक्त एनआरएलएम / परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह द्वारा विकासखंड बनियाखेडा में प्रथमा बैंक की शाखा अमियापुर का सर्वप्रथम निरीक्षण किया गया । जिसमें पाया गया कि अप्रैल में 8 सीसीएल पत्रावलियां प्रेषित की गयीं जिनमें से 3 को स्वीकृत किया गया तथा इनमें से 2 को क्लोज कर दिया गया। ऐसी स्थिति में एस एच जी समूह के लाभार्थी परेशान रहे शाखा प्रबंधक का रवैया उदासीन बना रहा उनके द्वारा सीसीएल की कोई कार्यवाही नहीं की गयी। ग्राम मई के प्रथमा बैंक के निरीक्षण पर पाया गया कि 6 पत्रावलियां माह जुलाई से लंबित हैं कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। प्रथमा बैंक कैथल में निरीक्षण में पाया गया कि जून माह से बैंक सखी से शाखा प्रबंधक द्वारा 11 पत्रावलियां प्राप्त नहीं की जा रही हैं उनको तत्काल प्राप्त कराया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक मिशन प्रबंधक बब्लू एवं प्रीति रानी, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।