हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को बताया की दिनांक 09.09.24 को मढ़ौरा थाना को सूचना प्राप्त हुई था कि ग्राम-मुबारकपुर में दहेज की माँग को देने में असमर्थ रहने पर 01 युवती की हत्या उसके ससुराल वालो द्वारा कर दी गई। इस संबंध में मृतिका के पिता के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर मढ़ौरा थाना कांड सं0-506/24, दिनांक-09.09.24, धारा-80(2) / 238 (ए) / 3 (5) बी०एन०एस० एवं 3/4 दहेज अधि० दर्ज कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुसंधान प्रारंभ किया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर 02 नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।