ब्रेकिंग न्यूज़ यातायात पुलिस गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
आज दिनांक 17.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक यातायात मनोज कुमार राय, अजीत कुमार पाण्डेय व अन्य यातायात उपनिरीक्षक के सहयोग से शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। आगामी त्यौहार के दृष्टिगत आमजनमानस के सुगम यातायात व्यवस्था हेतु कचहरी चौराहा, टाउनहाल तिराहा, अग्रसेन तिराहा, विजय चौराहा, गणेश चौराहा व शहर क्षेत्र में नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाया गया तथा अभियान के दौरान नो पार्किंग में खड़े 199 वाहनों का एम०वी०एक्ट के अन्तर्गत चालान किया गया तथा 03 वाहनों को यातायात यार्ड लाकर सीज किया गया। शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1027 वाहनों का एम०वी०एक्ट की विभिन्न धाराओ में चालान किया गया तथा शमन शुल्क रू0 73500/- जुर्माना वसूला गया। यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।