हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 20 नवंबर 2024
आज कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में राजस्व/ चकबंदी विभाग एवं नगर निकायों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने विभागों की बिंदुवार प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं कम प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
धारा 67,धारा 80, धारा 24 के 3 वर्ष से अधिक पुराने प्रकरणों के बारे में जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की और समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी प्रकरण लंबित हैं उनको यथाशीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि 3 वर्ष से अधिक लंबित केसों को 10 दिवस के अंदर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
चकबंदी के तीन वर्ष से अधिक पुराने लंबित वादों को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
वसूली को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की आरसी वसूली को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया शत प्रतिशत आरसी वसूली का कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने विद्युत एवं परिवहन आरसी वसूली को लेकर शत प्रतिशत वसूली करने की निर्देश दिए।
विरासत एवं आय जाति के लंबित प्रकरणों को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
मत्स्य विभाग को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने विभाग की कार्यवाहियों के विषय में जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने कुम्हारी कला एवं मत्स्य पट्टों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक अभियान चलाकर लेखपाल गांव में जाकर सर्व करें और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मत्स्य पालन के अंतर्गत तालाबों को संतृप्तिकरण कराया जाए।
मत्स्य पट्टों के विज्ञप्ति को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा की शत प्रतिशत सर्वे कराते हुए विज्ञाप्ति जारी कराई जाए जिससे पट्टों का आवंटन शीघ्र हो सके।
भू माफिया की शिकायत को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप वर्मा,अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुशील कुमार चौबे,उप जिलाधिकारी संभल वंदना मिश्रा,उप जिलाधिकारी गुन्नौर आनंद कटारिया,उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, डिप्टी कलेक्टर दीपक चौधरी, डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल, एवं समस्त तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।