थाना ललिया पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटर साइकिल बरामद
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना ललिया पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी श्री बृजानन्द के नेतृत्व दिनांक 15.11.2024 को थाना ललिया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजी0 मु0अ0सं0-248/2024 धारा 303 (2) /317(2) BNS थाना ललिया से सम्बन्धित जांच प्रा0पत्र/पेडिंग विवेचना तलाश वांछित/ वारंटी गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 अब्दुल कादिर खान मय हमराह के देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना पर लालपुर चौराहे से अभियुक्त राजू पुत्र देवदत्त निवासी ग्राम परसिया मश0 अहलाद नगर थाना ललिया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साइकिल को बरामद किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को जिला कारागार जनपद बलरामपुर में निरूद्ध कराया गया ।
बरामदगी का विवरणः-
एक अदद मोटर साइकिल सुपर स्पेलन्डर रजि0 नं0- UP47AF8610
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-उ0नि0 अब्दुल कादिर खान
2- हे0का0 अजय प्रताप यादव
3- का0 बालेन्द्र प्रताप सिंह