हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सारण समाहरणालय के सभा कक्ष में गुरुवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय,भारत सरकार के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ के अवसर पर संवाद सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास निगम,सारण के द्वारा किया गया / कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक उप समाहर्ता के द्वारा किया गया उन्होंने बाल विवाह पर प्रकाश डालते हुए कहा की बाल विवाह सीधे तौर पर लड़कियों और लड़कों के जीवन,स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ख़तरे में डाल कर उनके भविष्य की संभावनाओं को सीमित करता है इसके लिए समाज के हर तबके के लोगो को आने का आवाहन किया, इस अभियान का प्रचार - प्रसार ग्रामीण स्तर पर क्रियानवयन हेतु संबंधित विभागों को निर्देश भी दिया, उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा बाल विवाह को मुक्त करने पर अपना-अपना विचार रखा गया, कार्यक्रम में उपस्थित लड़कियों से संवाद के क्रम में उनके द्वारा कहा गया की परिवार के हर सदस्यों को बाल -विवाह पर जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है, इस कार्यक्रम में ज़िला शिक्षा पदाधिकारी,ज़िला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी,खेल पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी,ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी(ICDS) ज़िला परियोजना प्रबंधक,(WCDC) ज़िला मिशन समन्वयक,(WCDC) केंद्र प्रसाशक(OSC) लैंगिक विशेषज्ञ(DHEW)एवं समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं के कर्मी उपस्थित थे।