जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भारत स्काउट गाइड का हुआ कार्यशाला
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह के मार्गदर्शन में आज bsa कार्यालय के सभागार में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी गण एवं जिला समन्वयक गण की एक कार्यशाला सम्पन्न हुई, इस अवसर पर सम्बोधित करते हुवे प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा नरेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा निदेशक बेसिक के पत्रांक -16399-496 में दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी विद्यालयों में स्काउट- गाइड,कब- बुलबुल के गतिविधियों को संचालित कराना आवश्यक है,इसके अंतर्गत सभी स्कूलों में दल पंजीकरण, नवीनीकरण कराना आवश्यक है, उन्होंने बताया कि निदेशक महोदय के निर्देशानुसार डीबीटी योजना में ड्रेस के भेजें गए धन में से एक सेट ड्रेस स्काउट- गाइड,कब- बुलबुल का भी अभिभावक द्वारा दिलवाया जाये,
इस अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गोरखपुर मंडल राकेश सैनी ने बताया कि जिला स्काउट रैली में स्काउट गाइड,कब - बुलबुल के छात्रों को प्रतिभाग कराया जाय, एवं बैंड प्रतियोगिता भी आयोजित कराया जाना आवश्यक है जिससे परिषदीय बच्चों में मानव सेवा, राष्ट्र भक्ति की भावना विकसित किया जा सके,
इस बैठक के शुरुवात में जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स स्काउट ज्ञानेंद्र ओझा ने प्रभारी bsa,सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी,सभी जिला समन्वयक गण एवं सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुवे कहा कि सभी परिषदीय विद्यालय में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्काउट गाइड की शिक्षा आवश्यक है,
बैठक के अन्त में आभार व्यक्त करते हुवे जिला गाइड कैप्टन एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड प्रतिमा शुक्ला ने कहा कि सभी शिक्षकों को भारत स्काउट गाइड के बेसिक स्काउट प्रशिक्षण कर बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए स्काउट गाइड की शिक्षा देना होगा,
इस कार्यशाला में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी गण, सभी जिला समन्वयक गण सहित जिला आयुक्त कब रामआशीष शर्मा,खजनी तहसील की सहायक गाइड कमिशनर सुषमा त्रिपाठी, अच्युत गोविन्द सहित अनेक प्रतिभागी गण उपस्थित थे।