सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील महसी दिनांक 16.11.2024 जनपद बहराइच_
जिलाधिकारी श्रीमती मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला की अध्यक्षता में आज तहसील महसी में “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का हुआ आयोजन
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस आज दिनांक 16.11.2024 को जनपद के प्रत्येक तहसील स्तर पर “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी बहराइच श्रीमती मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा तहसील महसी पर उपस्थित रहकर "सम्पूर्ण समाधान दिवस" की अध्यक्षता की गई । इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच कर विधिक निस्तारण करने तथा निस्तारित प्रार्थना पत्रों की आख्या समय से प्रेषित करने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया गया तथा कुछ शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित कर मौके पर जाकर जाँचकर निस्तारण करने हेतु रवाना किया गया।
इस दौरान प्रशासन/पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।