हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
समाजसेवी अभिजीत श्रीवास्तव के द्वारा सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच छठ सामग्री का वितरण
सूर्य उपासना के महापर्व छठ के पावन अवसर पर शहर के भगवान बाजार में समाजसेवी अभिजीत श्रीवास्तव और उनकी माता श्रीमती सरिता श्रीवास्तव द्वारा अपने निवास स्थान, आशीर्वाद मार्केट कॉम्प्लेक्स में सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान व्रतियों को साड़ी, नारियल, गॉगल और अनानास जैसे पूजन में आवश्यक सामग्रियां अर्पित की गईं, जिससे वे अर्घ्य अनुष्ठान को सुगमता से संपन्न कर सकें।
अभिजीत श्रीवास्तव सारण के कायस्थ परिवार समिति के मुख्य संयोजक के रूप में जुड़े हुए हैं, साथ ही साथ वे अभिन्नोवेशन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भी हैं। उन्होंने बताया कि छठ महापर्व लोक आस्था का प्रतीक है, जो विशेष रूप से बिहार की संस्कृति और विश्वास से गहराई से जुड़ा है। यह पर्व समाज में समानता और प्रकृति संरक्षण का संदेश भी देता है। श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि छठ सामग्री का वितरण केवल समाज के आशीर्वाद की कामना से किया गया है, ताकि छठ व्रतियों को उनके अनुष्ठान में सहायता मिल सके ।
इस अवसर पर कायस्थ परिवार समिति के प्रिंस राज, राजेश कुमार सिन्हा (मिंटू जी), डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव के साथ-साथ आशीर्वाद मार्केट के दुकानदारों जैसे पंडित राजेंद्र तिवारी, मुकेश कुमार, मोहम्मद असलम, मोहम्मद सहजाद, मोहम्मद एमामुद्दीन, डा विनोद सिंह , डा सुनील ,पवन राय और संत प्रसाद ने इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।