तीन दिवसीय मंडलस्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुआ उद्घाटन
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोरखपुर में 3 दिवसीय मंडलस्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता (12- 14 नवंबर) का उद्घाटन समारोह बहुत धूमधाम से गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
साथ ही मुख्य अतिथि के सम्मुख बच्चों ने पी. टी. और जिम्नास्टिक का प्रदर्शन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मंडलीय बेसिक सहायक शिक्षा निदेशक विनोद कुमार मिश्रा, रमेंद्र कुमार सिंह (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) नोडल अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, डॉ प्रभात राय और विभिन्न शिक्षक संघों के पदाधिकारी शामिल हुए । मुख्य अतिथि ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत ज़रूरी हैं। खेल से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। हम सभी को मिलकर सभी खेल को प्रोत्साहित करना चाहिए।
प्रतियोगिता में आज दोनों प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर में पी. टी., 100मीटर दौड़, 200मीटर दौड़, 400मीटर दौड़, राष्ट्रीय एकांकी, लोकगीत/लोकनृत्य साथ ही उच्च प्राथमिक वर्ग में वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट का आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न जिलों से आए बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
क्रिकेट (बालिका) में गोरखपुर की टीम विजयी रही और कुशीनगर की टीम उपविजेता बनी।
पी. टी. प्रतियोगिता में गोरखपुर और देवरिया संयुक्त रूप से प्रथम, महराजगंज द्वितीय और कुशीनगर की टीम तीसरे स्थान पर रही।
वॉलीबॉल में देवरिया की टीम विजेता और गोरखपुर की टीम उपविजेता रही
प्राथमिक में 50मीटर बालक में गोरखपुर के रोहित, 50मीटर बालिका में कुशीनगर की अंतिमा पाल, 100मीटर बालक में गोरखपुर के रोहित, 100मीटर बालिका में देवरिया की साहिन, 400मीटर बालक में महराजगंज के अरविंद, 400मीटर बालिका में देवरिया की सुजाता ने प्रथम स्थान हासिल किया।
साथ ही उच्च प्राथमिक स्तर के 100मीटर बालक में महराजगंज के अमरेश, 100मीटर बालिका में गोरखपुर की सृष्टि मौर्या ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर राजेश धर दुबे, तारकेश्वर शाही, विनोद, ज्ञानेश्वर पांडे, प्रभाकर मिश्र, हरेंद्र राय, सुधांशु मोहन, बालमुकुंद, आकांक्षा सिंह, रीना सिंह, अकरम परवेश , श्रवण कुमार यादव, प्रेम नारायण गुप्ता, ज्ञानेश्वर लाल, देवेंद्र , नीलेश श्रीवास्तव, प्रेमलता सिंह, प्रीति पाल, ऋचा पांडे, गरिमा सिंह, मो. खालिद, निहारिका सिंह, महेंद्र चतुर्वेदी, डॉ विनय मल्ल, हर्ष श्रीवास्तव, अमरेंद्र शाही, अनूप सिंह, नरेंद्र राय, रितेश सिंह, पंकज सिंह, ममता शेखर,भरोहिया ब्लॉक की रंगोली टीम, मंजूषा सिंह, अखिलेश सिंह, आशुतोष सिंह, विनय सिंह, मनोज गुप्त आदि मौजूद रहे।
उक्त सूचना रीना सिंह जिला व्यायाम शिक्षिका द्वारा दी गई है।
द्वितीय दिवस के कार्यक्रम कल प्रातः 9 बजे से रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रागंण में प्रारंभ होगे।