हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर संविधान दिवस के अवसर पर नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल एवम अन्य अधिकारियों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात नगर आयुक्त एवम अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, सहायक नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह, अविनाश प्रताप सिंह, महाप्रबन्धक जलकल रघुवेंद्र कुमार एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।