परिजनों से नाराज युवती ने फांसी लगाई , पुलिस ने बचाया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुनिया में एक युवती ने परिवार से नाराज होकर फांसी लगाने का किया प्रयास , परिवार जनों द्वारा तत्काल रूप से पुलिस को जानकारी दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से बचाई जान ।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 05. नवंबर .24 को समय लगभग 12.00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जमुनिया में एक लड़की रुखसार खातून पुत्री शब्बीर निवासी जमुनिया थाना भिटौली अपने घर वालों से झगड़ा करके अपने घर में अंदर से दरवाजा बंद करके फांसी लगा रही थी । इस सूचना पर उ०नि० अखिलेश यादव अपने हमराह जिसमे हेड कांस्टेबल संगम पाण्डे , कांस्टेबल सरवन सिंह तत्काल मौके पर पहुंचकर गांव के लोगों की सहायता से कटर की मदद से दरवाजे को काटकर खोला गया तो देखा गया कि रुकसार खातून अपने गले में रस्सी बांध कर पंखे के सहारे लटकने जा रही है । तत्काल गांव वालों के सहयोग से रूकसार खातून को नीचे उतार गया और प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
उप निरीक्षक अखिलेश यादव ने बताया कि मामले की जांच कर उचित करवाई जी जाएगी ।