यातायात माह में विद्यालयों द्वारा निकाला गया जागरूकता रैली एवं यातायात नियमों के विरूद्व वाहन चला रहे चालकों के विरूद्व कार्यवाही
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर यातायात पुलिस आज दिनांक 12.11.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक यातायात मनोज कुमार राय, टीआई अजीत कुमार पाण्डेय व अन्य यातायात उ0नि0 के सहयोग से शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु शहर क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया ।
1. यातायात माह के अन्तर्गत एवरग्रीन स्कूल विजय चौक गोरखपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गयीं । रैली एवरग्रीन स्कूल से प्रारम्भ होकर विजय चौक, गोलघर चौराहा, कालीमंदिर तिराहा, पुलिस लाइन तिराहा होते हुये यातायात तिराहा पर समाप्त हुआ । रैली समाप्ति के उपरान्त छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात से सम्बन्धित नुककड़ नाटक के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक किया गया । इसी क्रम में महात्मां गाधी इण्टर कालेज गोरखपुर के छात्रो में जागरूकता लाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया । सड़क दुर्घटना दर के आकड़ों के साथ यातायात के नियमों का पालन करते हुये हम किस प्रकार से सुगम यातायात व्यवस्था आमजन को उपलब्ध करा सकते है । यह हमारी प्राथमिकता रहती है । केवल आपके सहयोग एवं जागरूकता की आवश्यकता है। यातायात नियमों का पालन करने हेतु तथा बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने व सड़क दुर्घटना होने पर एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुये पीड़ित को अस्पताल पहुचाने में मदद करने की सभी से अपील की गयी तथा दुर्घटनाओ को रोकने के लिये हेलमेंट व सीट बेल्ट लगाने की अपील की गयी । अन्त में छात्राओं से यातायात नियमों को पालन करने के लिये प्रेरित किया गया।
2. शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 812 वाहनों का एम0वी0एक्ट की विभिन्न धाराओ में चालान किया गया तथा शमन शुल्क रू0 55500/- जुर्माना वसूला गया ।