भारत रत्न पूर्व प्रधानंत्री स्व0 श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष(सुशासन दिवस) के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा रिर्जव पुलिस लाइन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए सुशासन पर उनके सुविचारों के बारे में वर्णन किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 को भारत रत्न पूर्व प्रधानंत्री स्व0 श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा रिर्जव पुलिस लाइन बलरामपुर में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं दीप प्रज्वलित करते हुए उपस्थित समस्त आधिकारी कर्मचारीगण को उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया गया।
इस दौरान महोदय द्वारा सुशासन पर श्री अटल जी के सुविचारों पर व्याख्यान देकर अर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, साइबर अपराध के विषय में जानकारी व उससे बचने के उपाय एवं नए कानून में महिलाओं और बच्चों के संरक्षण विषयक प्रविधानों की जानकारी देकर आमजन को जागरुक करने हेतु बताया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राधवेन्द्र सिंह ,प्रतिसार नि0 श्री बिहारी सिंह यादव व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में भारत रत्न स्व0 श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए पुलिस कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण को उनके व्यक्तिव के बारे में बताया गया व जनपद के समस्त थानों में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर जन्म शताब्दी वर्ष मनाया गया।