थाना सादुल्लानगर पुलिस टीम द्वारा मामा की बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करने में भांजा गिरफ़्तार
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना सादुल्लानगर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व अपराधों की रोकथाम व चोरी/लूट/डकैती के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (द0) श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सादुल्लाह नगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 25.12.2024 को मामा की बुलेट मोटरसाइकिल सगे भांजे द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 101/2024 धारा 303 (2), 317(2) BNS के अभियुक्त जलालुद्दीन उर्फ सुलतान पुत्र अब्दुल सत्तार नि0ग्राम छितलूपुर थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से बुलेट मोटर साईकिल रजि0नं0 UP47P6803 को बरामद कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तारकर्ता टीम
1.उ0नि0 श्री ओमनाथ पाण्डेय
2.कां0 शैलेश यादव
3.कां0 राजकुमार