हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
लूट की योजना बना रहे 04 अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
जिले के दिघवारा थाना को बुधवार को गुप्त सूचना मिली की 01 उजला रंग का स्कॉर्पियो पर सवार नट गिरोह जो लूट की योजना से छपरा से मटिहान होते मधुकन चेक पोस्ट के रास्ते सोनपुर जा रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मधुकन चेक पोस्ट के पास पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग को देख एक चार पहिया वाहन गाड़ी धुमा कर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ लिया गया। जाँच एवं तलाशी के क्रम में उक्त स्कॉर्पियो, 02 चाकू 01 कटर, 01 देशी कट्टा एवं 05 जिन्दा कारतूस बरामद कर 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में दिघवारा थाना कांड सं0-431/24 दिनांक-26.12.24 धारा-310 (4) (5)/281/125/132 बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।