बाल श्रम के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए बहराइच पुलिस ने 04 बाल श्रमिकों का किया सुरक्षित रेस्क्यू
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच थाना ए यच टी यू आज दिनांक 30.12.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय व नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल निर्देशन में थाना दरगाह शरीफ क्षेत्रान्तर्गत श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री सूरज तिवारी, चाइल्ड लाइन व एनजीओ देहात इण्डिया से समन्वय बनाकर थाना ए एच टी यू द्वारा मानव तस्करी से बालको एवं किशोर श्रमिकों के अखिल भारतीय स्तर पर बचाव पुनर्वास अभियान मिशन शक्ति फेज 05 चलाए जाने के संदर्भ में, बालश्रम/भिक्षावृत्ति अभियान व बचपन बचाओ आन्दोलन के अंतर्गत दुकानों, होटलों, मिष्ठान भण्डारों आदि में बाल श्रमिक रेस्क्यू अभियान चलाया गया । रेस्क्यू अभियान के अंतर्गत 01 बाल श्रमिक को छावनी चौराहा से, 01 बाल श्रमिक को दरगाह शरीफ पूर्वी(घोसियाना) तथा 02 बाल श्रमिकों को भिनगा रोड से कुल 04 बाल श्रमिकों को दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया तथा नियोक्ताओं के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी। सभी 04 बाल श्रमिकों के माता-पिता से भविष्य में बच्चों से श्रम न करवाने की हिदायत दी गई । थाना एएचटी टीम द्वारा सभी सेवायोजकों को भविष्य में बाल श्रम न कराने की हिदायत दी गई।