हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 11दिसंबर 2024
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में कर करे त्तर एवं न्यायालय राजस्व वाद चकबंदी एवं प्रवर्तन कार्यों की सीएम डैशबोर्ड पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी ने 3 वर्ष से अधिक लंबित वादों के निस्तारण समय से ना किया जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की एवं समस्त शिकायतों के निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। पट्टा आवंटन को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि पट्टा आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाए।
आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढाने के निर्देश दिए। बाट माप नियंत्रण की समीक्षा करते हुए डैशबोर्ड पर प्रदेश में टॉप रैंक में आने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए।
कृषक दुर्घटना सहायता योजना को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा मंडी आय को लेकर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम ना हो उसको लेकर निर्देशित किया। खाद्य सुरक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए सैंपल अधोमानक के वाद दाखिल करने के लिए निर्देशित किया। औषधि निरीक्षक की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। धारा 34 को लेकर निर्देशित किया कि दायरे से अधिक निस्तारण किया जाए। सीएम डैशबोर्ड पर रैंक खराब ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। कोई भी विरासत का केस लंबित ना रहे इसको लेकर भी निर्देशित किया। धारा 67 एवं धारा 34 तथा धारा 24 के वादों को अभियान चलाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
खनन विभाग को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की कार्यवाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की गई आबकारी, जीएसटी, श्रम विभाग, परिवहन विभाग ,खनन विभाग, आदि के प्रवर्तन कार्यों पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
चकबंदी विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कब्जा परिवर्तन, चकबंदी संबंधी अवशेष वाद एवं वादों के निस्तारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वसूली को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की विद्युत विभाग की कम वसूली को लेकर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं शत प्रतिशत वसूली करने के लिए निर्देशित किया। विद्युत एस ई ने बताया 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक एकमुश्त योजना लागू रहेगी है।
आरसी वसूली की प्रगति कम होने को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत वसूली कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी संभल वंदना मिश्रा,उप जिलाधिकारी गुन्नौर आनंद कटारिया,डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू, डिप्टी कलक्टर दीपक चौधरी, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।