Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

राम की नगरी अयोध्या में मिला दिव्यांग किरण को स्वाभिमान पुरस्कार



हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर मुख्यमंत्री के जनपद के दिव्यांग डॉ० उमेश चंद किरण कृत्रिम अंग विशेषज्ञ को दिव्यांग स्वाभिमान सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया ।

यह सम्मान हनुमंत निवास लक्ष्मण घाट अयोध्या में आयोजित एक भव्य समारोह में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित , मा0गिरीश पति त्रिपाठी मेयर अयोध्या, आचार्य मिथिलेश नंदनी शरण सिद्ध पीठ अयोध्या, 

श्रीनारायण यादव कार्यक्रम संयोजक द्वारा दिया गया ।सम्मान समारोह में अन्य विभिन्न राज्यों के लगभग 22 दिव्यांगजनों को भी सम्मानित किया गया किरण गोरखपुर जिले के नगर पंचायत चौरी चौरा के निवासी है ।वह 80 प्रतिशत  दिव्यांग व हाल में मार्ग दुर्घटना होने के बावजूद भी समाज के प्रति समर्पित भाव से दिव्यांग जनों के लिए उपकरण वह अन्य कार्य विगत 30 वर्षों से कर रहे हैं वह वर्तमान में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में पी0एड0ओ 0के रूप में सेवाएं दे रहे हैं साथी वह राज्य स्तरकी विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के साथ मिलकर दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कार्यरत हैं किरण उत्तर प्रदेश गोरखपुर के मतदाता जागरूकता के दिव्यांग व किन्नर समाज के आईकॉन भी है उनका यह प्रयास दिव्यांगजनों के आत्मविश्वास और स्वावलंबन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है किरण को वर्ष 1999 में गवर्नर अवार्ड उत्तर प्रदेश से भी नवाजा जा चुका है दिव्यांग स्वाभिमान पुरस्कार 2024 का यह सम्मान किरण के कार्य और समाज में उनके योगदान की संजीव पहचान है उनकी यात्रा हमें यह सिखाती है की इच्छा शक्ति और समर्पण में कोई भी बांघा  बड़ी नहीं होती ।

  

      इनके पुरस्कार प्राप्त करने पर अजय प्रताप सिंह सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, विशाल कोषाध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी,ज्ञानेंद्र ओझा रक्तदान प्रभारी रेडक्रॉस, डॉ0एस कौशिक ,डॉ0 अजय कुमार सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ0अजय सिंह एमडी एम्स ,जीपी गुप्ता भूपू अध्यक्ष चौरी चौरा,अविनाश जयसवाल एडवोकेट हाई कोर्ट ने प्रसन्नता व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies