रेलवे कॉलोनियों में विद्युत कटौती ना की जाए। कटौती होने पर पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करे रेल प्रशासन
रेलवे कॉलोनी में हैंडपंप की समुचित व्यवस्था नहीं है। विद्युत कटौती होने पर रेलवे कॉलोनी में पेयजल की समस्या उत्पन्न होगी रेल कर्मियों के लिए पेयजल की व्यवस्था करे रेल प्रशासन- विनोद राय
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआर श्री विनोद राय ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से यह पता चला है कि आगामी कुछ दिनों तक रेलवे कॉलोनी में बिजली की कटौती होगी।
महामंत्री विनोद राय ने रेल प्रशासन से अनुरोध किया है कि रेलवे कॉलोनी में विद्युत कटौती होने पर रेल कर्मियों को पेयजल की समस्या उत्पन्न होगी क्योंकि कॉलोनी में हैंडपंप की व्यवस्था नहीं है एवं पानी जीवन के एक आवश्यक आवश्यकता है। ऐसे में रेल कर्मी किस तरह अपनी ड्यूटी कर पाएंगे एवं रेल कर्मियों का परिवार पेयजल के लिए परेशान होगा।अतः रेल प्रशासन रेलवे कॉलोनी में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के बाद ही विद्युत कटौती करे। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि रेलवे कॉलोनी में विद्युत कटौती न हो इस मामले पर प्रशासन के साथ वार्ता की जाएगी।