पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राम नयन सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण कर पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व समस्त क्षेत्राधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित की गयी जिसमें जनपद में कानून एवं व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु चर्चा की गयी। साथ ही जनपद के समस्त थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर लम्बित अभियोगों के निस्तारण करने, जनता को न्याय दिलाने व निष्पक्ष कार्यवाही करने, जन शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा निष्पक्ष कार्यवाही न करने, अनुचित पुलिस आचरण पर भी कार्यवाही के संकेत दिए गये। साथ ही निर्देशित किया कि पुलिस सभी नागरिकों से सम्पर्क स्थापित कर सामाजिक समरसता बनाए रखने हेतु जनसहयोग की अपील करें।
उल्लेखनीय है कि जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षण होना है जिसके दृष्टिगत महोदय द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।