आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक ने दिया ठंडी का तोहफा
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर कड़ाके की ठंड में छात्रों के दर्द को समझने वाले मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक फैयाज आलम ने महसूस किया की बहुत से बच्चे फुल यूनिफॉर्म में स्कूल ड्रेस में नहीं आ रहे हैं जब वजह पूछा तो उन लोगों का दर्द छलका और छात्रों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है यही वजह है कि उनके अभिभावक स्वेटर खरीदने में असमर्थ है। ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को चिन्हित करने के लिए उन्होंने स्कूल के टीचरों को निर्देशित किया कि ऐसे छात्रों को चिन्हित करे जो वाकई में स्कूल का नीला स्वेटर पहनकर कर नहीं आ रहे हैं।
बहुत से तो बच्चे ऐसे भी मिले जिनके पास कोई भी स्वेटर नहीं था वह अंदर पुराने कपड़े और ऊपर स्कूल का ड्रेस पहन कर आ रहे थे जिसकी सूचना उन्होंने स्कूल के प्रबंधक फैयाज आलम को दी तो उन्होंने तय किया कि इन तमाम बच्चों को जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें स्वेटर वितरित किया जाए इसके लिए मंगलवार का दिन मुकर्रर किया गया आज दोपहर 2:00 बजे स्कूल के प्रांगण में तमाम बच्चों को गर्म स्वेटर उपलब्ध कराया गया।
मीडिया से बात करते हुए प्रबंधक फैयाज आलम ने कहा कि पिछले 2017 से यह सिलसिला लगातार चल रहा है। बहुत से ऐसे बच्चे हैं जो फीस भी नहीं दे पाते हैं उनकी फीस की भी जिम्मेदारी मैंने ली है आज उन तमाम बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की गई है जो तालीम के लिए स्कूल में आते हैं लेकिन गर्म कपड़े न होने की वजह से ठंड से बचने के लिए अपने तन को ढकने के लिए पुराने कपड़े अंदर पहनते हैं और ऊपर से स्कूल का ड्रेस पहनते हैं उन तमाम बच्चों को स्वेटर देकर दिल को बहुत सुकून मिला रहा है और बच्चों ने भी स्कूल प्रबंधन की जमकर तारीफ की है ।
इस मौके पर मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष चौधरी मोइनुद्दीन, प्रधानाचार्य डॉक्टर गुलाम हैदर, कीड़ाध्यक्ष अमीरुद्दीन अंसारी, अध्यापक मोहम्मद इरफान, शमशाद आलम ,संजय यादव, सफदर अहसन ,जैनुल बशर आदि लोग उपस्थित रहे।