यांत्रिक कारखाने में कर्मचारियों की संख्या के अनुसार वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है कारखाना प्रशासन कारखाने के अंदर उचित वाहन पार्किंग की व्यवस्था करे- विनोद राय
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआर विनोद राय ने बताया कि यांत्रिक कारखाना में वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था ना होने से कर्मचारियों के वाहन मुख्य गेट के बाहर सड़क पर लावारिस स्थिति में खड़े रहते हैं। कारखाना परिसर से बाहर रहने के कारण कर्मचारियों के वाहन गायब हो रहे हैं बाइक से तेल चोरी होना सीट फाड़ दिया जाना गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करना जैसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं। उन्होंने बताया कि कारखाने में कर्मचारियों की संख्या के अनुसार कारखाने के अंदर वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिससे कर्मचारी मजबूरी में परिसर के बाहर सड़क पर अपनी गाड़ियां रखते हैं तथा उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
महामंत्री विनोद राय ने कारखाना प्रशासन से आग्रह किया है कि कारखाने के अंदर उचित स्थान देखकर वाहन पार्किंग की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा तथा वॉचमैन रखने की व्यवस्था करें जिससे कर्मचारियों के वाहन सुरक्षित रहे एवं कर्मचारियों को किसी कठिनाई का सामना न करना पडे। आज दिनांक 15/01/2025 को
गोरखपुर वेस्ट के टीटी श्री अरुण कुमार राय के आकस्मिक निधन पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि श्री अरुण कुमार राय एक कर्मठ एवं मिलनसार कर्मचारी थे। उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा उपस्थित सभी पदाधिकारी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोकसभा में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।