हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु शहर क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर निम्नलिखित कार्यवाही की गयी ।
➤मुख्य मार्गो पर ओवर-स्पीडिंग के विरुद्ध अभियान-
यातायात निदेशालय के आदेश के क्रम में सड़क दुर्घटनाओं की रोक-थाम हेतु विभिन्न मार्गों पर स्पीड रडार गन के द्वारा ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। आज आई०टी०एम०एस० व स्पीड रडार गन के द्वारा 33 वाहनों का चालान एम०वी०एक्ट के अन्तर्गत किया गया।
➤ बिना हेडलाइट जलाये संचालित हो रहे ई-रिक्शा के विरुद्ध कार्यवाही-
सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शहर क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों को जागरुक किया गया। बिना हेडलाइट जलाकर चल रहे 17 ई-रिक्शा के विरुद्ध कार्यवाही की गयी व रात/कोहरे के समय ई-रिक्शा का संचालन हेडलाइट जलाकर करने के निर्देश दिया गया।
➤शहर के मुख्य मार्गों पर वाहनों को पार्क करके यातायात बाधित करने के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है,अभियान के क्रम में नो पार्किंग में खड़े 205 वाहनों का चालान किया गया।