हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना जरवां पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थो के निष्कर्षण/विक्री पर पूर्ण रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री गोविन्द कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनाक 09.02.2025 को थाना को0 जरवा पुलिस टीम द्वारा हरी सिंह पुत्र जगन्नाथ निवासी थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक के बोरी में 29 पन्नियो मे प्रत्येक 500 ML कुल 14.50 ली0 नाजायज कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 08/2025 अंतर्गत धारा 60(1) Ex. Act पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।