चौकी फुटहिया थाना नगर पुलिस द्वारा महिला द्वारा चाय की दूकान पर चाय-नाश्ता आदि करते वक्त उनके गायब हुए मोबाइल को सर्विलांस टीम बस्ती के सहयोग से गायब मोबाइल को ढूंढ कर महिला को सुपुर्द किया गया
हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना नगर आज दिनांक 03/02/2025 को सुषमा चौधरी पत्नी विद्यासागर चौधरी व सरिता चौधरी पत्नी राजेश चौधरी निवासी ग्राम भदांव थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर (उ0प्र0) अपने बहन के घर थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत कुदरहा गई थी, जहां से वापस आते समय फुटहिया चौराहे के पास चाय की दुकान पर चाय पीते समय लगभग 16:45 बजे इनके ओप्पो मोबाइल को दुकान पर मौजूद 1-ऋषि शर्मा पुत्र अमरनाथ शर्मा उम्र लगभग 10 वर्ष निवासी ग्राम नाऊजोत थाना नगर जनपद बस्ती ने उठा लिया था जोकि दुकान पर चाय पी रहा था, जिसके संबंध में सुषमा चौधरी के द्वारा चौकी फुटहिया थाना नगर पर सुचना दिया गया, जिस पर प्रभारी चौकी फुटहिया उ0नि0 विवेकानंद तिवारी मय हमराह मु0आ0 रामदरश यादव, मु0आ0 राजेश कुमार व आरक्षी ज्योति प्रकाश सिंह द्वारा उपरोक्त मोबाइल में लगे नंबर के माध्यम से तत्काल सर्विलांस सेल के द्वारा दिए गए लोकेशन के आधार पर गायब हुई मोबाइल को को ढूंढ कर आवेदिका सुषमा चौधरी को सुपुर्द किया गया |