हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
खजनी, गोरखपुर प्राथमिक विद्यालय सहुलाखोर में'अभ्युदय ' वार्षिकोत्सव 2024-25 का बहुत ही भव्य आयोजन इंचार्ज (का.) हर्ष श्रीवास्तव के संयोजन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खजनी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी सावन कुमार दुबे, विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पाण्डेय, पूर्व प्रधान शैलेश पाण्डेय रहे।
कार्यक्रम में एस. एम. सी. सदस्य, बच्चों के अभिभावक आदि की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलन के साथ हुई, तत्पश्चात बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया।
शिक्षक अवनीश कुमार द्वारा बिग बुक, टी एल एमके माध्यम से शिक्षा पर प्रकाश डाला गया।
वार्षिकोत्सव में खेलकूद का भी आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने दौड़ और लंगड़ी टांग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में पहली बार 'आदर्श अभिभावक सम्मान' से 15 जागरूक अभिभावको को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, जिसे पाकर उनके चेहरे खिल गए। साथ ही हर कक्षा के दो-दो मेधावी बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
साथ ही इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सहायक अध्यापक हर्ष श्रीवास्तव और सहायक अध्यापक अवनीश कुमार को खंड शिक्षा अधिकारी सावन कुमार दुबे ने सम्मानित किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सावन कुमार दुबे ने कहा कि "शिक्षा से ही सकारात्मक परिवर्तन होता है।" साथ ही उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया और बच्चों की हौसलाफजाई की।
अंत में कार्यक्रम संयोजक हर्ष श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यालय और शिक्षा के विकास के लिए सामुदायिक सहभागिता पर बल दिया।
इस अवसर पर उमा देवी, रामनजर यादव, नीलम देवी, मंजू देवी, विवेक, अजय, जोहरा, रीना देवी, संयोगिता देवी आदि अभिभावकगण मौजूद रहे।