हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 3 फरवरी 2025
आज जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने विभागवार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदन के लक्ष्य के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन की प्रगति बढाना सुनिश्चित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना के अंतर्गत पात्रता की सूची तैयार की जाए शत प्रतिशत संतृप्तिकरण किया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम श्री विद्यालयों को भी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से शत प्रतिशत संतृप्त किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देशित करते हुए कहा कि योजना प्राथमिकता पर रखते हुए पंजीकरण की प्रगति को बढाया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. तरुण पाठक डिप्टी कलक्टर सुश्री शुभि गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, डीपोओ आईसीडीएस महेश कुमार सीडीपोओ रचना यादव एवं संबंधित अधिकार कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।