हम भारती न्यूज़ से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) पुरूष इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन नशा मुक्त समाज के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को इंडियन बैंक, गोरखपुर की सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज शाखा के ब्रांच मैनेजर श्री प्रतिक श्रीवास्तवा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई कर रोगियों की सेवा करने की शपथ ली।
शिविर के दौरान प्रातःकालीन सत्र में स्वयंसेवकों ने प्रार्थना के पश्चात शिविर स्थल की सफाई की एवं पौधों को जल दिया। इसके उपरांत कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरविन्द कुमार सिंह एवं प्रो. रोहित श्रीवास्तवा ने उन्हें शारीरिक व्यायाम का प्रशिक्षण दिया। इस गतिविधि में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए।
दोपहर के बौद्धिक सत्र में कॉलेज के विधि विभाग के प्रो. मो. तनवीर आलम ने स्वयंसेवकों को साइबर लॉ, उसके महत्व, प्रकार और उद्देश्यों की जानकारी दी, जिसे सभी ने सराहा। शिविर में साकिब, पीयुष, अलताफ, दिव्यांश सहित कुल 100 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
शिविर के अंतर्गत वृहद स्तर पर कॉलेज परिसर की भी सफाई की गई। इस विशेष शिविर का आयोजन 18 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक किया गया है, जिसमें विविध सामाजिक एवं शैक्षिक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।