हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 10 फरवरी 2025
सोनू बीज भंडार संभल चंदौसी चौराहा पर मक्का 🌽 का बीज एम. आर. पी से अधिक दर पर बेच रहे थे शिकायत मिलने पर दुकान का क्रय विक्रय रोकते हुए लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। घटना स्थल पर तहसीलदार सम्भल और अपर जिला कृषि अधिकारी विजय चौधरी मौजूद थे ।
अग्रिम कार्यवाही जिलाधिकारी के निर्देश पर की जाएगी ।
अगर जनपद में मक्का की ओवररेट पर विक्री होगी तो और भी कार्यवाही की जाएगी ।
मक्का 🌽 का बीज सरकारी बीज गोदाम पर सब्सिडी (अनुदान) पर भी उपलब्ध है कृपया कृषक वहाँ से बीज प्राप्त कर सकते है।