हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा के मकनपुरा चंवर में 02 व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जिले के जलालपुर थाना को थाना क्षेत्र के मकनपुरा चंवर में 02 व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या करने की सूचना शनिवार को मिली। घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। अग्रतर कार्रवाई के क्रम में उक्त शव का शिनाख्त मशरख थाना क्षेत्र के निवासी 1. फारुख, पिता- ईदमोहम्मद 2. अशरफ, पिता सकरीद, दोनों साकिन- कवालपुर, थाना मशरक, जिला-सारण के रूप में हुई है। घटनास्थल का निरीक्षण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के द्वारा की गयी है। घटनास्थल की जाँच FSL टीम एवं डॉग स्कवायड टीम द्वारा की जा रही है। मृतको के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है।
इसी क्रम में पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा एवं पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। इस घटना के त्वरित उभेदन एवं घटना में शामिल अपरधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में SIT (विशेष अनुसंधान दल) का गठन किया गया है। घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा संबंधित पदाधिकारी को विभिन्न दिशा-निर्देश दिया गया।