हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
सभल से खास खबर
उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में प्रस्तावित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 08.03.2025 के सफलता पूर्वक आयोजन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार आज दिनांक 01.03.2025 को माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमति कमलेश कच्छल के विश्राम कक्ष में समस्त नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद संभल के साथ एक बैठक आयोजित की गयी।
उक्त बैठक में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संभल स्थित चंदौसी द्वारा आगामी लोक अदालत में विवादों को जल्दी, किफायती और सौहार्दपूर्ण तरीके से हल करने तथा अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। उपरोक्त बैठक के अवसर पर एस.डी.एम. चंदौसी श्रीमती निधि पटेल, सी.ओ. चंदौसी, श्री आलोक सिंह आदि उपस्थित रहें। यह जानकारी नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जनपद न्यायाधीश, संभल स्थित चंदौसी श्री निर्भय नारायण राय द्वारा दी गई।